November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

परमाणु परीक्षण को लेकर, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):  उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण की आशंका से कोरिया प्रायद्वीप का तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। जहां अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन हमलावर बेड़े के साथ उत्तर कोरिया के नजदीक पहुंच गया है तो इधर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा करके नियंत्रण की सलाह दी है। इन हालातों से बेचैन होकर कोरिया और जापान की नौसेनाएं अमेरिकी युद्धपोत के साथ अभ्यास कर रही है।
उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकी दी है, कि हमारा परमाणु बम तैयार है। किम जोंग ने अमेरिका में परमाणु बम का लक्ष्य रखा है। पहले भी प्योंग्यांग ने अमेरिका की जंगी जहाज पर हमला करने की धमकी दी है। उसने कहा कि वह ‘यूएसएस कार्ल विन्सन’ को डूबा कर अपनी ताकत को आजमाएगा। इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है। जिनपिंग ने ट्रंप से अपेक्षा की है कि उत्तर कोरिया को लेकर जो भी कदम उठाया जाए वो संयुक्त राष्ट्र के संकल्प के आधार पर ही हो। इसमें कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात की है। चीन का मानना है कि सैन्य कार्रवाई से हालात और बिगड़ेंगे इसलिए बातचीत से समाधान का हल निकाला जाना चाहिए। उत्तर कोरिया मंगलवार को अपनी सेना का 85वां स्थापना दिवस मनाएगा इस दौरान वह जरुर कोई बड़ा सैन्य परीक्षण कर सकता है। लिहाजा कोरिया ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। अमेरिका ने भी अपने नौसैनिक बेड़े को उत्तर कोरिया के करीब पहुंचने का निर्देश दिए है लेकिन उत्तर कोरिया ने उसे पहले ही इस बात से आगाह कर दिया है कि जलसीमा में आने पर वह यूएसएस कार्ल विंसन को महज एक ही वार में ध्वस्त कर देगा।