November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

AIADMK से शश‍िकला का पूरा परिवार किया बाहर

E9 News, नयी दिल्ली (ब्यूरो) तमिलनाडु की पार्टी AIADMK में सोमवार रात से ही चल रहे नाटकीय घटनाक्रम में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. AIADMK की ताकतवर महासचिव शश‍िकला के पूरे परिवार को ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है. तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने बताया, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की अाकांक्षाओं के अनुरूप सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया. पार्टी नेताओं ने निर्णय लिया है कि पार्टी को किसी एक पर‍िवार के द्वारा शासित नहीं होना चाहिए. इसलिए हम टीटीवी दिनाकरन सहित पूरे शशिकला परिवार को पार्टी से बाहर कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि पार्टी के रोजमर्रा के कामकाज को देखने के लिए जल्द ही एक समिति का गठन किया जाएगा. जयललिता द्वारा अन्नाद्रमुक से बाहर किए गए दिनाकरन को जेल जाने से पहले वी के शशिकला पार्टी मे वापस लाईं और उन्हें पार्टी का उप महासचिव नियुक्त किया था.
गौरतलब है कि सोमवार रात में पार्टी के करीब 25 मंत्रियों और सांसदों ने एक आपात बैठक की थी, इसके बाद ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि पार्टी से शश‍िकला को किनारे करने की कोश‍िश हो रही है. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम धड़े के एक होने की भी चर्चा चल पड़ी थी. कहा जा रहा है कि इस काम के लिए पन्नीरसेल्वम को राज्य का वित्तमंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें पार्टी में भी कोई अहम ओहदा मिल सकता है. बैठक के बाद दोनों धड़ों के विलय के लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है. शशि‍कला के भतीजे दिनाकरन के सिंबल मामले में फंस जाने के बाद यह कोशि‍श तेज हो गई. दिनाकरन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के चिनाव चिन्ह को शशिकला धड़े के नाम करवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की.