November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

AJL प्लॉट आवंटन मामले में बुरे फंसे हुड्डा, CBI ने दर्ज किया केस

E9 News चंडीगढ़: हरियाणा के बहुचर्चित एजेएल (एसोसिएटड जर्नल लिमिटेड) के अखबार नेशनल हेराल्ड प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हुड्डा के खिलाफ पंचकुला में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की धारा 409, 420, 120बी और पी एक्ट 13 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले सरकार ने इस मामले की जांच विजिलेंस को दी थी और विजिलेंस जांच के बाद यह मामला सीबीआई के पास चला गया था। अब सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आरोपी बनाते हुए अपनी लिस्ट में सबसे पहले हुड्डा का नाम दूसरे नंबर पर विभागीय अधिकारियों और तीसरे नंबर पर अलाटियों के नाम दर्ज किए हैं। सीबीआई ने एसोसिएट जर्नल लिमिटिड के पदाधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले साल 19 दिसंबर को यह मामला जांच के लिए सीबीआई के हवाले किया था। सीबीआई ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। सीबीआई की जांच में कई मौजूदा और पूर्व अधिकारी भी शामिल होंगे। जनवरी महीने की शुरुआत में सीबीआई ने इस केस से संबंधित सारा रिकॉर्ड विजिलेंस से लेकर अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू की थी। सीबीआई ने अब जांच को आगे बढ़ाते हुए मामले में आरोपी बनाए गए सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा है।