E9 News, पटनाः शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने का विवाद पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ थ कि अब मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पर एयरपोर्ट पर कर्मियों पर रौब झाड़ने का आरोप है। वरिष्ठ सांसद हुकुमदेव ने रविवार को पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट ली। एयरपोर्ट बिल्डिंग से एयरपोर्ट पर खड़े विमान तक बस में अकेले आए। एयरलाइन्स ने उन्हें बस में अकेले भेजकर अन्य यात्रियों को दूसरे बस से फ्लाइट तक भेजा। इस पर उसी विमान से यात्रा कर रहे वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर ने ट्वीट किया। ट्वीट करते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है।
इतना ही नहीं, दिल्ली पहुंचने के बाद जब सांसद यादव को ट्वीट्स के आधार पर फ़ोन आने लगे तो उन्होंने उल्टा सवाल करना शुरू किया। उन्होंने पूछा कि क्या किसी ने उनके खिलाफ शिकायत की है? कोई मामला दर्ज हुआ है? बस में अकेले बैठने के सवाल पर उनका कहना था कि ये एयरलाइन्स के कर्मचारियों का फैसला था न कि उनका लेकिन वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का कहना है कि हुकुमदेव फ्लाइट में देरी होने से परेशान थे। लिहाजा एयरलाइन्स के कर्मचारियों ने उन्हें जल्दी बस में अकेले भेजकर उनके गुस्से को काबू में किया। हालांकि ठाकुर समेत कुछ यात्रियों ने इस बात पर आपत्ति जरूर जाहिर की कि यादव के ऊपर इतनी मेहरबान क्यों? पटना एयरपोर्ट देश के उन गिने-चुने एयरपोर्ट में से एक है। जहां एरोब्रिज की सुविधा नहीं हैं इसलिए विमान तक जाने के लिए यहां अभी भी बस सर्विस चलायी जाती है। हालांकि आगमन पर विमानों की लैंडिंग इस तरह कराई जाती है जिससे टर्मिनल तक पैदल लोग आराम से जा सके।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत