E9 News, मुंबई: बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सभी 227 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। शिवसेना को 84, भाजपा को 82, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में मेयर शिवसेना का ही होगा। हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। शिवसेना मुंबई में नंबर एक की पार्टी है। कुछ सीट हम थोड़े अंतर से हारे हैं। विधानभा चुनाव से ही ऐेसे नतीजे आ रहे हैं। शिवसैनिकों की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से ऐसा परिणाम आया। मुंबई और ठाणे में सबसे अधिक सीट जीतने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर लोगों के नाम गायब होने की जांच होनी चाहिए। ठाकरे ने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे किसी का हाथ तो नहीं है। मुंबई और ठाणे में जीत के बाद ठाकरे ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पार्टी में एक सीट मुसलमान ने भी जीती है। उन्होंने कहा कि शिव सेना से अब मुसलमान भी जुड़ रहे हैं जो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई प्रत्याशी बहुत ही कम अंतर से हारे हैं इसलिए वह चाहते हैं कि मतदाता सूची से नामों के गायब होने की जांच होनी चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे