E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) नगर निगम चुनाव के बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी ने चुनावों को लेकर पर्यवेक्षकों ने बैठक की। उन्होंने एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा जैसे नतीजे दिल्ली निगम चुनाव में भी आए, तो दोबारा नए सिरे से आंदोलन का आगाज करेंगे। पर्यवेक्षकों की इस बैठक में वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास, आशुतोष समेत विधायक और करीब 300 लोग शामिल हुए। बैठक में निगम चुनावों की समीक्षा की गई। पर्यवेक्षकों का मानना है कि पार्टी का प्रदर्शन एग्जिट पोल जितना खराब नहीं होगा, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद भी नहीं है। पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एक बार फिर पंजाब चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन गांवों में अकालियों को घुसने नहीं दिया गया, सारे वोट ‘आप’ के थे, वहां भी अकाली व कांग्रेस को बड़ी संख्या में वोट मिले। आपत्ति ईवीएम की गड़बड़ियों पर है। अगर पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश जैसे नतीजे निगम चुनाव के आए, तो हम बेईमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री को ईवीएम का बुखार चढ़ गया है। गोयल की यह टिप्पणी केजरीवाल के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में नगर निगमों के चुनाव में कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। जिस समय निगम चुनाव के लिए मतदान चल रहा था, तभी केजरीवाल ने ट्वीटर पर यह टिप्पणी की थी कि दिल्ली में कई स्थानों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन फिर भी लोगों को वोटर स्लिप नहीं दी जा रही। गोयल ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल को कुछ काम नहीं सूझ रहा तो वह ईवीएम का बहाना लेकर ड्रामा कर रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका