E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 23वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. कोलकाता की ओर से दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लॉयन्स ने 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान सुरेश रैना (84 रन, 44 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) ने बेहतरीन पारी खेली. रैना ने 32 गेंदों में फिफ्टी बनाई. 15 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच भी छूटा, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. गुजरात की ओर से रैना के अलावा एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. पांचवें ओवर के साथ ही बारिश हो गई, जिससे खेल रोकना पड़ा और मैदान पर कवर लगा दिया गया. रात 10.40 पर खेल फिर शुरू हुआ. एक ओवर बाद ही मैक्कलम (33 रन, 17 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) का अहम विकेट गिर गया. मैक्कलम ने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े. फिर दिनेश कार्तिक (3) भी सस्ते में लौट गए. चौथे विकेट के लिए रैना ने ईशान किशन के साथ 34 रनों की साझेदारी की, फिर छटे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ निर्णायक 58 रन जोड़े. हालांकि वह अंतिम समय पर आउट हो गए, लेकिन जीत तय हो चुकी थी. 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सुनील नरेन को छक्का लगाया. इसमें नौ रन बने. 17वां ओवर कूल्टर-नाइल ने किया. रैना ने दूसरी गेंद पर चौका लगाते हुए स्कोर 159 तक पहुंचा दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने फिर चौका लगाया. चौथी गेंद को छक्के के लिए भेजा और जडेजा के साथ ओवर में कुल 16 रन बनाए.
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका