November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

IPL मैचों की सट्टेबाजी:सवा करोड़ का सट्टा पकड़ा

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): शहर की स्पेशल टीम ने गुरूवार को शहर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुंबई इंडियन और किंग इलेवन पंजाब के बीच में चल रहे IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए सूरजपोल स्थित होटल देवदर्शन के मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने IPL मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों से डेढ़ लाख से अधिक धनराशि भी बरामद की गई है। आरोपी युवक शहर के होटल में आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे थे। शनिवार के एसएसपी पौड़ी मुख्तार मोहसिन ने कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर सट्टेबाजी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किए जाने का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान उदयपुर में करोड़ों रुपए का सट्टा लगने की जानकारी मिलने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर  सुधीर जोशी के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक भंवर सिंह हाड़ा के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स ने मुखबिर तैनात किए। गुरूवार देर शाम को स्पेशल टीम के जवान प्रहलाद कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि IPL सीरीज के मैच मुंबई इंडियन व किंग इलेवन पंजाब टीम पर कुछ व्यक्ति थाना हिरणमगरी सर्कल के तितरड़ी गांव के पास सुनसान जगह में बने मकान में बैठ मैच पर सट्टा लगा रहे हैं।

जुड़े हैं आरोपियों के तार- मोहसिन ने बताया कि आरोपी युवक राजकुमार महाजन (गोगी) व वैभव अरोड़ा को जीआईसी मार्ग के समीप एक होटल के कमरे में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए दबोचा गया है। दोनों युवक स्थानीय ही है और शहर में दोनों की दुकान भी है।
शहर में लंबे समय से सट्टेबाजी- सट्टे के आरोप में गिरफ्तारी होने पर शहर में हड़कंप मचा रहा। इस धंधे में शहर के कई बड़े व्यापारियों के शामिल होने की चर्चा है। शहर में लंबे समय से सट्टेबाजी कि शिकायतें मिल रही थी।