E9 News देहरादून: पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहे IPL 2017 में जहां इस बार विराट कोहली सहित कई अन्य स्टार खिलाड़ियों की कमी खलेगी वहीं, कई ऐसे चेहरे भी हैं जिन्हें इस स्टार खिलाड़ियों के न होने का फायदा मिल सकता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं उत्तराखंड के पवन नेगी। पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल टीम की ओर से खेले पवन इस बार आरसीबी की ओर से खेलते नज़र आएंगे। क्रिकेटरों की नीलामी में ऑलराउंडर रहे पवन नेगी को आरसीबी ने एक करोड़ रुपए में खरीदा था। आपको बता दें कि जिस पवन नेगी को दिल्ली डेयरडेविल टीम ने पिछले साल साढ़े आठ करोड़ रूपये में खरीदा था। उन पवन नेगी को अब दिल्ली डेयरडेविल टीम ने ना केवल खरीदने से मना कर दिया। बल्कि अपनी टीम से भी मुक्त कर दिया। पवन पिछली बार आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उनकी बोली लगी थी। लेकिन इस बार उनकी बोली लगाने वाला भी कोई नहीं था। आखिर में उनको रॉयल चैलेंजर्स ने मात्र एक करोड़ रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। पिछले आईपीएल में पवन ने आठ मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 57 रन बनाए थे और मात्र एक विकेट लिया था। जिसके बाद सलेक्टरों की नजर में वो अचानक से उतर गए। ये वही पवन नेगी हैं, जिनको 2016 में विराट और धौनी से भी ज्यादा पैसों में ख़रीदा गया था। साथ ही आपको बता दें कि पवन विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी मानें जाते हैं। गौर हो कि बुधवार को हैदराबाद में आरसीबी और मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें उद्घाटन मैच में आपस में भिड़ेंगी।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है