November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

J-K: पुलिस की 5000 नौकरियों के लिए 1.5 लाख लोगों ने किए आवेदन

E9 News, जम्मू (साजिद मनुवार्डी) देश की सेवा करने और जम्मू कश्मीर में काम करने का मौका शायद देश का कोई नौजवान छोड़ना नहीं चाहता। शायद यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में वैकेंसी आते ही बड़ी संख्या में लोगाें ने आवेदन किया है। जम्मू-कश्मीर के 5 नये इंडिया रिजर्व बटालियन्स (IRBs) में भर्तियां शुरू हो गई हैं और इसमें नौकरी पाने के लिए देशभर से करीब 1.5 लाख लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें 405 कश्मीर के युवा शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में 1.5 लाख लोगों ने 5 हजार पोस्ट के लिए आवेदन किया। जी हां, दरअसल, जम्मू कश्मीर में पुलिस भर्त‍ियां चल रही हैं और 5000 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए देशभर से 1.5 लाख लोगों ने आवेदन किए। नौकरी के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या पर एक सरकारी वरिष्ठ अधिकारी ने कहा लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक है। एक नौकरी के लिए करीब 30 लोगों ने आवेदन किया है। बता दें कि IRBs को मुख्य रूप से स्था‍नीय युवाओं को नौकरी देने के लिए ही तैयार किया गया है और इसमें 60 फीसदी वैकेंसी सीमा से सटे जिलों के स्थानीय युवाओं के लिए सुरक्षित रखी गई हैं। हालांकि आमतौर पर IRBs को मुख्य रूप से उनके राज्य के लिए नियुक्त किया जाता है, पर जम्मू-कश्मीर के इन IRBs को जरूरत पड़ने पर पूरे देश में कहीं भी पोस्ट‍िंग दी सकती है। वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों में 144 इंडिया रिजर्व बटालियन हैं।