E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) दिल्ली एमसीडी चुनावों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ा है। राय ने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, लेकिन यह ईवीएम लहर की जीत है। इससे पहले हार के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर ईवीएम मुद्दे पर बैठक हुई थी। इस बैठक में केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे। एग्जिट पोल में बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त की खबरों के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आप पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे थे। नगर निगम चुनाव पर बोलते हुए अरविंद ने कहा था कि अगर इस तरह की नतीजे आए , जो इस तरह की बेमानी साबित करते हैं तो पंजाब में हुई है, उत्तर प्रदेश में हुई, मुंबई में हुई है तो हम आंदोलन से आए थे। सत्ता का सुख भोगने नहीं आए थे। वापस आंदोलन का रास्ता तय करना पड़ेगा।
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनावों के शुरुआती रुझान करीब-करीब आ चुके हैं। इन रुझानों में आप आदमी पार्टी कांग्रेस से भी पीछे चल रही है। फिलहाल जो रुझान आ रहे हैं, उसके मुताबिक बीजेपी 179, कांग्रेस 35 और आम आदमी पार्टी 42 सीटों पर आगे चल रही है। नॉर्थ दिल्ली की 103 सीटों में बीजेपी 67, कांग्रेस 14, आप 17 और अन्य 5 पर आगे चल रहे हैं। बात करें पूर्वी दिल्ली की 63 सीटों पर तो बीजेपी यहां भी आगे है। पार्टी यहां 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 7, आप 10 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं साउथ दिल्ली की 104 सीटों पर बीजेपी 70, कांग्रेस 14, आप 15 और अन्य 5 पर आगे चल रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका