E9 News नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे पर घमासान थमता दिखाई नहीं दे रहा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं ने अजय माकन के विरोध में आवाज बुलंद कर दी है। पुराने कांग्रेसी अजय माकन पर टिकट बेचने का आरोप भी लगा रहे हैं। नाराज नेताओँ की लिस्ट काफी लंबी है। दिल्ली के पूर्व मंत्री एके वालिया, हारून यूसुफ, संदीप दीक्षित, परवेज हाशिमी और अमरीश गौतम के बाद अब मंगत राम सिंघल ने भी बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल ने कहा है कि ने माकन कांग्रेस मुक्त दिल्ली बनाना चाहते हैं। इससे पहले बुधवार को राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी के घर पर जितेंद्र कोचर, ओनिका मल्होत्रा व सुबीर सरना के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में मंगत राम सिंघल ने सीधे तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माकन ने टिकटों को बेचा है। वे दिल्ली को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं उनका रवैया नादिरशाही व तुगलकी फरमान जैसा है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका