November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

NAVY की बढ़ती ताकतः इजराइल से 100 बराक मिसाइलें की खरीद को मंजूरी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) सरकार ने नौसेना के लिए बराक मिसाइलों समेत कई अहम रक्षा खरीदारियों को मंजूरी दे दी है. 14 मार्च को रक्षा मंत्री का पद संभालने वाले अरुण जेटली ने सोमवार को पहली बार रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 860 करोड़ रुपये के रक्षा साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी गई. बैठक में यह भी स्वीकार किया गया कि नौसेना के युद्धपोतों के लिए बराक मिसाइलों की खरीदारी की आवश्यकता है. भारत इजराइल से 100 बराक मिसाइलें खरीदेगा जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपए है। पानी का तापमान मापने में नौसेना के काम आने वाले थर्मोग्राफ सिस्टम की खरीदारी को भी मंजूरी दी गई. रक्षा खरीद परिषद ने समुद्री बारूदी सुरंगों को नाकाम करने के लिए 311 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि नौसेना इस सिलसिले में रोबोट और पानी के अंदर यूएवी (मानवरहित विमान) का इस्तेमाल करती रही है. अब इनकी और अधिक संख्या में जरूरत महसूस हो रही है। परिषद ने अन्य पुराने प्रस्तावों पर गौर करते हुए निर्देश दिए कि इन पर भी तेजी से काम किया जाए. रक्षा मंत्री ने कहा, जो रक्षा खरीदारियां अटकी पड़ी हैं, उनको जल्द मंजूरी के लिए कदम आगे बढ़ाए जाने चाहिए।