
E9 News, अमृतसर (ब्यूरो ) : अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के बहिष्कार की अपील को नजरअंदाज कर पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक संगठन का दौरा करने को लेकर शिअद, कांग्रेस और आप समेत 39 नेताओं को ‘तनखा’ (धार्मिक सजा) घोषित किया. अकाल तख्त के प्रमुख गुरबचन सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के 39 प्रतिनिधियों को ‘तनखा’ (धार्मिक दुर्व्यवहार का दोषी) घोषित करने का आदेश दिया और उनसे सिख धार्मिक स्थलों में ‘सेवा’ करने के लिए कहा. अकाल तख्त ने 4 अप्रैल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोट मांगने के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा सिरसा जाने के संबंध में उसके समक्ष पेश होने कहा था. सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के सदस्य ‘समर्थन और आशीर्वाद’ मांगने गुरमीत राम रहीम के नेतृत्व वाले संगठन के मुख्यालय पर गए, जो ‘सिख मूल्यों और रीति रिवाज के खिलाफ’ है.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही