
E9 News, लखनऊः यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद राज्य में पार्टी सरकार बनाने को तैयार है और इस बीच चुनाव हार चुके पूर्व विधायकों को अपना अवास छोड़ना पड़ रहा है। सपा के अलावा अन्य सभी दलों के चुनाव हार चुके विधायक सरकारी आवासों से अपना सामान बाहर निकाल रहे हैं। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि विधायक आवास खाली होने के बाद जो ताले इन पर लगाए जा रहे हैं वो अलीगढ़ के हैं जिन पर लिखा है मोदी मैजिक ताला डबल लॉकिंग। ऐसा ही एक ताला सपा विधायक और अखिलेश सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा के सरकारी आवास पर लगाया गया है।
हालांकि यह फिलहाल साफ नहीं है कि मोदी मैजिक लिखे यह ताले अनजाने में लगाए गए हैं या फिर जान बुझकर इन्हें लगाया गया है। बता दें यूपी चुनाव के दौरान अलीगढ़ के ताले को लेकर कांग्रेस, सपा और भाजपा नेताओं ने जमकर बयानबाजी की थी। राज्य में शनिवार को भाजपा के सीएम के ऐलान के बाद रविवार को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है और इसके बाद ही नए विधायकों को यह सरकारी आवास बांटे जाएंगे।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला