April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

अखिलेश यादव पर भाजपा का बड़ा हमला सपा सरकार के दौरान जनेश्‍वर पार्क को बनवाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार हुआ

E9 News लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बीजेपी ने बड़ा हमला किया है। प्रदेश पार्टी प्रवक्‍ता डॉ चंद्रमोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिछली सपा सरकार के दौरान जनेश्‍वर पार्क को बनवाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार हुआ है। भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्रमोहन ने पिछली अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया है कि जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण में 40 करोड़ रुपए का काम 400 करोड़ में कराया गया है। इसमें दस गुना ज्‍यादा दाम देकर पत्थर खरीदे गए हैं साथ ही राष्‍ट्रध्‍वज के नाम पर भी बड़ी लूट हुई है। आरोप है कि जनेश्‍वर पार्क में लगे 207 फीट ऊंचे और 90 गुणे 60 फीट के तिरंगे की खरीद में भी बड़े पैमाने पर हेर-फेर की गई है। बता दें कि जनेश्‍वर पार्क में 22 नवंबर 2015 को विशालकाय तिरंगा लहराया गया था। तब सपा सरकार ने 65 किलोग्राम वजनी 12 तिरंगे मंगाए गये थे जिनकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए थी। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र आठ महीने के भीतर ही 20 लाख रुपए के सभी 12 झंडे फट गये। डॉ. चंद्रभान ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया है कि सपा के शासनकाल में नेताओं और माफियाओं की तिजोरियां भरी गई हैं। इतना ही नहीं बीजेपी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट, जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कम्युनिटी सेंटर, हुसैनाबाद के सुंदरीकरण समेत प्रदेश के सभी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की नई सरकार एक-एककर सभी निर्माण प्रोजेक्‍ट्स की जांच कराने जा रही है जिससे सपा सरकार के भ्रष्‍टाचार की लंबी फेहरिस्‍त सामने आएगी।