
E9 News,श्रीनगर: अनंतनाग के अच्छाबल में पीडीपी नेता पीर मंसूर सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने भीड़ पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी के हताहत होने या नुकसान होने के खबर नहीं है। इस हमले में पीर मंसूर बाल-बाल बचे। इस मामले में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी अपने हाथों में कानून लेता है या धमकाता है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने से एक दिन पहले बदमाशों ने बड़गाम जिले के नारबल इलाके में मतदान केंद्र बनाए गए एक सरकारी स्कूल की इमारत को आग लगाने की कोशिश की। श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले- श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल आते हैं। इस सीट पर शनिवार को मतदान होना है।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट