April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

अन्य एयरलाइंसों ने भी गायकवाड पर से प्रतिबंध हटाया

E9 News, नयी दिल्ली: एयर इंडिया के बाद आज अन्य विमान सेवा कंपनियों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने भी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर से प्रतिबंध हटा लिया। चार विमान सेवा कंपनियां इंडिगो, जेट एयरवेज, गो एयर और स्पाइस जेट एफआईए की सदस्य हैं। फेडरेशन के एसोसिएट डायरेक्टर उज्ज्वल डे ने एक बयान जारी कर कहा “एयर इंडिया द्वारा श्री गायकवाड को उड़ान भरने की अनुमति देने के मद्देनजर एफआईए की सदस्य एयरलाइंसों ने भी उन पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। ऐसा इस आश्वासन के आधार पर किया गया है कि हमारी परिसंपत्तियों और कर्मचारियों को उचित सम्मान दिया जायेगा जिसके वे अपने कठोर परिश्रम के आधार पर हकदार हैं।”