
E9 News, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के द्वारा अफगानिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के मारने के बाद अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 85 आतंकवादियों की लिस्ट सौंपी है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के एंबेसडर ने सोमवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान को 32 आतंकवादी कैंपो की लिस्ट सौंपी है, जो कि पाकिस्तानी सरजमीं पर काम कर रहे हैं। अफगानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान से इन सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 76 आतंकवादियों की लिस्ट सौंपी थी, गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को पाकिस्तान की लाल शहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। अफगानिस्तान की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान को जो लिस्ट सौंपी है उसमें 85 तालिबानी आतंकी भी शामिल हैं, जो कि पाकिस्तान की धरती से ही अपना काम करते हैं। पाकिस्तान ने इस लिस्ट के सौंपे जाने के बाद कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान मिलकर आतंकवाद को खत्म करेंगे।
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज