
E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलो में अाज दसवीं की पंजाबी की परीक्षा हुई, जो सुबह 10:00 बजे से शुरु होकर सवा 1:00 बजे तक चली। नकल पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्रों ने व्यापक इंतजामात किए हैं। जिसके चलते स्कूल के आस-पास धारा 144 लगाई गई जिसके अंतर्गत किसी के आने की मनाही थी। वहीं प्रश्नपत्र भी बैंकों से लाने के लिए दो व्यक्तियों की जिम्मेवारी लगाई गई। प्रश्नपत्र बैंक के लॉकर से वहीं दो लोग लेकर आ सकते हैं जिनको इसके लिए अधिकृत किया गया है। प्रश्न पत्र लाकर प्रिंसिपल को दिया जाता है अौर प्रिंसिपल की चेकिंग के बाद सुप्रीटेंडेंट को दिया जाता है, जो परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले सभी अध्यापकों की उपस्थिति में सील खोलकर बच्चों को बांटा जाता है। इसके पश्चात कोई भी सेंटर के आसपास नहीं जा सकता। आने वाले विद्यार्थियों की गेट पर गहनता से जांच की जाती है। ताकि कोई विद्यार्थी किसी तरह की कोई पर्ची मोबाइल या डिवाइस अंदर ना ले जा सके। इसके बावजूद भी फ्लाइंग की टीम में स्कूलों में चेकिंग के लिए पहुंच रही हैं। ताकि नकल की इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही