April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर फिल्म बनायेंगे मणिरत्नम

E9News मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार मणिरत्नम जूनियर बी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर फिर से फिल्म बना सकते हैं। मणिरत्नम का बच्चन परिवार से काफी गहरा नाता रहा है। ऐश्वर्या ने अपने कैरियर की शुरुआत मणिरत्नम की फिल्म से ही की थी और उन्होंने ही अभिषेक से गुरू में बेहतरीन अभिनय कराया था। ये जोड़ी अब तीसरी बार मणिरत्नम के साथ साथ आने वाली है। चर्चा है कि कार्ति और अदिति राव हैदरी स्टारर तमिल फिल्म कातरू वालियदाय के बाद अब मणिरत्नम हिंदी फिल्मों की ओर लौटेंगे और वह भी अपनी पंसदीदा जोड़ी ऐश और अभि के साथ।