November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

अलवर कांड : जिसे गो तस्कर समझकर मार डाला, वो डेयरी किसान था

E9 News जयपुर: अलवर में गोरक्षा के नाम पर कथित गोतस्करों की पिटाई से पहलू खान की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य आरोपियों पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इस बीच अंग्रेजी अखबार की खबर की माने तो मृतक पहलू खान के बेटे इरशाद ने बताया कि एफआईआर में कहा गया कि उन लोगों के पास गाय खरीदने के दस्तावेज या रसीद नहीं थे। लेकिन इरशाद के मुताबिक जयपुर म्युन्सिपल कारपोरेशन की मुहर लगी रसीद थी। अखबार की माने तो जयसिंहपुर गांव में लगभग लोग किसान हैं, जिनमें 10 डेयरी चलाने वाले किसान हैं उनमें से एक पहलू खान थे। शुक्रवार को पहलू खान के साथ गांव के और भी लोग पशु खरीदने निकले थे. जाकिर खान गांव के काफी बड़े डेयरी फार्मर हैं जो घटना के वक्त उनके साथ थे। जाकिर खान का कहना है कि, वे अपने साथ एक गाय, एक बछड़े और एक भैंस लेकर आ रहे थे। वे उस पर जगह तब पहुंचे जब वहां लगभग 200 लोग थे और पुलिस भी थी।