
E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले की अलापुर विधानसभा सीट के लिये आज मतदान हो रहा है। अलापुर विधानसभा सीट का चुनाव सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन की वजह से स्थगित कर दिया गया था। बीती 12 फरवरी को चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी का निधन हो गया। इससे चुनाव आयोग ने मतदान को स्थगित करके नई तारीख घोषित कर दी। इस सीट पर चुनाव दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान होना था। कनौजिया के निधन के बाद सपा ने उनकी पत्नी संगीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट को लेकर चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत