
E9 News लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी यूपी के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी मौजूदा समय में केंद्र सरकार दिल्ली में तैनात हैं। अब अवनीश को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रमुख सचिव बनाए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी गोरखपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। यही नहीं अवनीश अवस्थी प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी के पति भी हैं। मालिनी अवस्थी चुनाव आयोग की ब्रांड अम्बेस्डर हैं। अवनीश फिलहाल मौजूद केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि अवनीश को केंद्र से रिलीव कर दिया गया है। जल्द ही वे प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के पद पर वे ज्वाइन कर लेंगे।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला