
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) आम आदमी पार्टी के वर्करों ने जालंधर में कई जगह शांतिपूर्वक रोष जताकर प्रधानमंत्री से काले धन के बारे में जानकारी जनतक करने को कहा। जालंधर के बीएमसी चौक और श्री गुरु रविदास चौक पर आप वर्कर स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर खड़े हो गए जिस पर लिखा था कि नोटबंदी के 100 दिन बीतने के बाद कितना काला धन पकड़ा गया मोदी, इस बारे में जानकारी दें। जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार दर्शन भगत ने कहा कि बिना तैयारी के लिए इस फैसले से आम लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान हुआ है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही