November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

आंध्र प्रदेश में नौका डूबने से 13 लोगों की मौत

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिले की एक जलधारा में एक नौका डूब जाने के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित करीबी रिश्तेदार थे और इनमें से अधिकांश लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे. अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में कम से कम छह बच्चे और पांच से अधिक महिलाएं होने का अंदेशा है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अनंतपुरम जिला क्लेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री कामिनेनी श्रीनिवास ने बताया कि 10 से अधिक शवों को पानी से निकाल लिया गया है और इन्हें पोस्टमार्टम के लिए गुंतकल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक नौका में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण हादसा होने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि गुंतकल के नजदीक येरा तिमाराजू वागू में 17 लोगों ने एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद नौका विहार का मजा लेने के लिए डोंगी ली. पुलिस ने बताया कि सब लोग एक साथ जाना चाहते थे इसलिए स्थानीय मछुआरों को डोंगी में सवार नहीं होने दिया गया. वह लोग मछली पकडऩे के लिए डोंगी का इस्तेमाल करते हैं. उप मुख्यमंत्री (गृह) एन चाइना राजप्पा ने घटना पर शोक व्यक्त किया और जिला पुलिस अधीक्षक से पोस्टमार्टम की तत्काल व्यवस्था करने और शव पीड़ितों के परिजन को सौंपने को कहा.