December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

आखिर 16 साल बाद आमिर ने तोड़ी पुरस्कार समारोह में न जाने की कसम

E9 News, मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने पुरस्कार समारोह में न जाने की कसम 16 साल बाद तोड़ दी। वे सोमवार को मुंबई में आयोजित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में पहुंचे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आमिर को ‘दंगल’ फिल्म के लिए 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा। लता मंगेशकर के कहने पर आमिर पहुंचे अवॉर्ड सेरेमनी में।
अब फिल्म में नहीं गाएंगी लताः भारत रत्न लता मंगेशकर अब फिल्मों में गाना नहीं गाएंगी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने यह बात कही। मराठी फिल्म में 13 साल की उम्र से गायन शुरू करने वाली लता करीब 50 हजार गाने गा चुकी हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 में फिल्म ‘डून्नो वाई2…’ में गीत गाया था।