April 8, 2025

E9 News

Search for the Truth

आजाद हिंद सेना रामा मंडी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

E9 News जालंधर (सुमेश शर्मा) शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर आजाद हिंद सेना रामा मंडी की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि के नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एमएलए राजेंद्र बेरी, मनदीप जस्सल, जिम्मी कालिया, डॉक्टर पंकज ने खासतौर से पहुंचकर सोसाइटी के लोगों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में कारगिल के शहीदों को याद करते हुए बच्चों ने एक प्रोग्राम पेश किया। इस मौके आजाद हिंद सेना के प्रधान सूरज भारतीय और वीरेंद्र पाल, अनिल, मनी, संदीप, पंकज ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया और हर साल की इस तरह को कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की।