
फिल्म अभिनेता आम्रीर खान आज अपना ५२वां जन्मदिवस मनाने जा रहे है .इस मौके पर आज होने वाली पार्टी के लिए उन्होंने अपने नजदीकियों के साथ साथ फोगट परिवार को भी निमंत्र्ण दिया है . गौरतलब है की पिछले साल उनकी सुपरहिट फिल्म दंगल इसी परिवार पर आधारित थी . उनके इस निमंत्रण से फोगट परिवार भी ख़ासा उत्साहित हैं . परिवार ने बताया की इस कार्यक्रम के लिए गीता,बबिता और उनके पिता महावीर सिंह भी मुंबई जा रहे हैं . इससे पहले खुद आम्रीर खान हरयाना के बलाली में गीता की शादी में शिरकत कर चुके हैं .
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे