April 9, 2025

E9 News

Search for the Truth

आयुष्मान से पल्लवी ने सीखी पंजाबी

E9 News मुंबई, 13 अप्रैल: बॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी शारदा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ के लिये आयुष्मान खुराना से पंजाबी सीखी है। पल्लवी इन दिनों फिल्म ‘बेगम जान’ के प्रमोशन में व्यस्त है। पल्लवी ‘बेगम जान’ में एक खास किरदार निभाती नज़र आयेंगी। पल्लवी चाहती थीं कि उनके किरदार को देखने के बाद लोग यह न कहें कि उन्होंने अच्छी पंजाबी नहीं बोली है। इस वजह से उन्होंने पंजाबी भाषा पर पकड़ बनाने के बारे में सोचा और वह इसमे कामयाब भी हुईं। उन्हें एक अच्छे टीचर की जरूरत थी, तो उन्होंने तय किया कि फिल्म ”हवाईजादा” में उनके को-स्टार रहे आयुष्मान से बातचीत करेंगी, क्योंकि आयुष्मान की पंजाबी बेहतरीन है। आयुष्मान भी इस बात से खुश हुए और उन्होंने तुरंत इस बात के लिए ओके भी कह दिया।