
E9 News जयपुर: प्रदेश भाजपा ने अपने सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा भी कर दी है और इसके बाद आज अशोक परनामी ने तमाम नये अध्यक्षों की बैठक भी बुला ली। लेकिन इस बैठक से पहले ही कांग्रेस ने राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को बारां की अध्यक्ष बनाने को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह को लेकर अशोक परनामी ने साफ कर दिया कि नियम देखे जायेगें और अगर संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं के लिये ऐसे नियम होंगे तो उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जायेगा। हालांकि इसमें सवाल उठना लाजमी है कि जब नियम देखे ही नहीं गये तो संगठन ने इस तरह की चूक कर कैसे दी।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी