November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

आय से अधिक संपत्ति मामले में ED के बुलावे पर वीरभद्र सिंह नहीं जाएंगे दिल्ली

E9 News शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह अब 13 अप्रैल को दिल्ली नहीं जाएंगे। बता दें कि 13 अप्रैल को ईडी ने वीरभद्र को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली आने को कहा था ताकि इस मामले में वीरभद्र सिंह के बयान दर्ज हो सके। वीरभद्र सिंह बुधवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली जाने वाले थे लेकिन किसी कारण से वे अब नहीं जा रहे। क्योंकि अब वे शहर में ही है, दोपहर दो बजे के बाद वे सराहन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि 14 अप्रैल को वीरभद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला (ग्रामीण) के कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उसके बाद 15 अप्रैल को चंबा में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में अध्यक्षता करेंगे।