April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाला फर्जी़ डान पुलिस हिरासत में

E9 News, मुम्बईः बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट से पैसे ऐंठने की कथित कोशिश करने वाला व्यक्ति पुलिस हिरासत में पहुंच गया। बब्लू श्रीवास्तव के नाम पर महेश भट्ट को धमकी देने वाले इस युवक को मुंबई पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया। जिसके बाद यहां एक अदालत ने इसको 10 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
26 वर्षीय युवक संदीप साहू ने खुद को बबलू श्रीवास्तव बताकर कथित रूप से कई बार महेश भट्ट को फोन किया था और उनसे 50 लाख रुपये मांगे। बब्लू श्रीवास्तव दाउद इब्राहिम का पूर्व सहयोगी रह चूका है। पुलिस के अनुसार साहू ने भट्ट को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह उनकी, उनकी पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट की हत्या कर देगा। जिसके बाद भट्ट के शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल को उसकी सूचना दी। विशेष कार्यबल ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया।