April 23, 2025

E9 News

Search for the Truth

आसमानी बिजली ने ली दो लोगों की जान, आठ अस्पताल में भर्ती

E9 News शिमला: मंगलवार को हुई बारिश ने गर्मी से भले थोड़ी राहत दी हो लेकिन इस बारिश की वजह से कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। उपमंडल रामपुर में मंगलवार देर शाम आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर में मंगलवार देर शाम को तेज बारिश और कड़ाके की बिजली चमक रही थी। उसी समय कुछ लोग रामपुर से खरान जा रहे थे। बारिश से बचने के लिए वह एक छत नीचे रुक गए तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से वहां खड़े सभी लोगों को जोरदार झटका लगा। इस झटके से सभी लोग जमीन पर गिर गए। बाद में घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने सभी 10 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें गुलशन और तारा चंद नाम के दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकि के आठ लोगों को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है। एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने मामले की पुष्टि की है।