
E9 News, जालंधर (रमेश गाबा) मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने इंसाफ ना मिलने से थाना एक का घेराव किया । जानकारी देते हुए शेट्टी गोराया ने बताया कि मृतक गुरनाम सिंह ने के पारिवारिक सदस्यों ने थाना एक का घेराव पुलिस की कार्रवाई न करने के की वजह से किया है । मृतक गुरनाम की पत्नी उसे तंग परेशान करती थी जिसके बाबत उसने अपने पारिवारिक सदस्यों को बताया था कि उसे जहर दे कर मार सकती है । मृतक के पिता दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस को गुरनाम की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए बयान दिए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । मृतक की पॉटमार्टम रिपोर्ट में भी जहर से मौत होने की पुष्टि की गयी है । जिसके चलते इन्साफ की गुहार लगाते हुए आज थाना एक के बाहर थाना प्रभारी करनैल सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उधर इस मामले में पुलिस ने बताया है कि जांच जारी है सारे मामले की निष्पक्ष जांच करके ही कार्रवाई की कायेगी ।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही