April 22, 2025

E9 News

Search for the Truth

इलाहाबाद में BSP नेता की गोली मारकर हत्या

E9 News, इलाहाबादः इलाहाबाद में बदमाशों ने रविवार रात बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने दफ्तर परिसर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद बदमाश फरार हो गए। मृतक मोहम्मद शमी ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. वारदात से नाराज समर्थकों ने इलाहाबाद-प्रतापगढ़ रोड जाम कर दिया। घटना मऊआइमा कस्बे की है। बताया जा रहा है कि रविवार रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख शमी अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाने के बाद शमी अपने दफ्तर में चले गए। इसके बाद जब वह अपनी कार की तरफ बढ़े तो बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही शमी गिर गए और बदमाश वहां से फरार हो गए। मोहम्मद शमी इलाके के बड़े नेता हैं। वह तीन बार मऊआइमा के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। इस मामले में शमी के परिवार ने मऊआइमा के ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्या समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।