November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

इलाहाबाद HC से हत्या मामले के दस्तावेज ‘गायब’

E9 News,  लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां हत्या के एक मामले से संबंधित दस्वेज ही गायब हो गए हैं। निचली अदालत और हाईकोर्ट दोनों ही स्थान से रिकार्ड गायब किया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर आरंभिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीबीआई ने हाईकोर्ट के दो कर्मचारियों समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों की मिलीभगत से दस्तावेज गायब हुए। सीबीआई की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 20 से 30 हजार रुपये की लालच में हाईकोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है।
इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि गायब की गई फाइलें अलीगढ़ में जलाई गई।
नरेंद्र कुमार औऱ दिलीप कुमार चंदेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों कोर्ट में चपरासी है। छुट्टी वाले दिन रविवार को ताला खोल कर फाइलें गायब की गईं। फाइलें, एक कूलर में छिपाई गई थी। दस्तावेज गायब करने के पीछे यह मंशा थी कि अदालत के फैसले को विलंबित किया जाए। यह मामला काफी चौंकाने वाला है। पुलिस भी इसे लेकर सकते में है। साथ ही हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि यहां कई मामलों से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं।