
E9 News भोपाल: यूपी और उत्तराखंड के चुनाव में करारी हार झेल चुके विपक्षी दल अब मतपत्रों से चुनाव कराने के पक्ष में एकजुट हो गए हैं। अटेर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस और आप पहले ही मोर्चा खोल चुके हैं, अब ईवीएम से मतदान के खिलाफ बसपा 11 अप्रैल को देशव्यापी आंदोलन करेगी। आंदोलन की शुरूआत भोपाल में टीनशेड से किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के बसपा कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। बसपा के प्रदेश कार्यालय सचिव राजाराम के मुताबिक उप्र और उत्तराखंड में ईवीएम से मतदान में गड़बड़ी हुई है। इसके विरोध में बसपा ने यूपी व उत्तराखंड चुनाव के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए थे और आंदोलन का ऐलान किया था। बसपा के प्रदेश प्रभारी महेश आर्य और प्रदेश अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद अहिरवार भी आंदोलन में शामिल होंगे। राजाराम ने कहा कि भिंड में व्यवस्था के डैमो के दौरान ईवीएम से मतदान के बाद मतदाता की पर्ची निकलने की यह आशंका और बढ़ गई है। डेमो में बटन दबाने पर बीजेपी को वोट जाने और फिर निवार्चन आयोग की मुख्य निवार्चन पदाधिकारी सलीना सिंह द्वारा पत्रकारों को धमकाना ईवीएम में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला