
E9 News, उज्जैन (ब्यूरो) उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई । जिस कारण कुछ समय के लिए अफ़रा-तफ़री मच गई । आग खिलौने तथा गिफ्ट आईटम की दुकान पर लगी है । भस्म आरती गेट के पास लागी आग में अभी नुकसान का पता नहीं चल सका हैं । फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने में जुटी हुई है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत