
E9 News देहरादून: उत्तराखंड में वंदे मातरम विवाद गहरा गया है। सबसे पहले राज्यमंत्री धन सिंह रावत द्वारा दिए गए बयान के बाद कांग्रेस-बीजेपी दोनों की पार्टियां इस विवाद में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने तो सीधे-सीधे ये तक कह दिया है कि धन सिंह रावत की चुनौती पर वो एक महीने तक अपने किसी भी कार्यक्रम में न तो खुद वंदे मातरम बोलेंगे और न ही कार्यक्रम में कोई और वंदे मातरम बोलेगा। चाहे तो सरकार उन्हें राज्य से बाहर कर दे। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उपाध्याय ने इस मामले पर सफाई पेश की है।उपाध्याय का कहना है कि बीजेपी के मंत्री वंदे मातरम थोपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी पार्टी के बनने से पहले क्या लोग वंदे मातरम नहीं गाते थे? किशोर ने कहा कि हम लोग काफी वक्त से वंदे मातरम गा रहे हैं और इसके लिए किसी फरमान की ज़रूरत नहीं है। इसके साथ ही अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए किशोर बोले कि, ‘इसके बाद भी अगर आप मुझ पर वंदे मातरम गाने के लिए बाध्य करेंगे तो मैं नहीं करुंगा। मैं चुनौती देता हूं कि मुझे उत्तराखंड से बाहर कर दो।’
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है