November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

उत्तर कोरिया की चेतावनी सिर्फ 3 बमों से कर सकते हैं दुनिया को खत्म

E9 News,कोरिया :  उत्तर कोरिया की चेतावनी सिर्फ 3 बमों से कर सकते हैं दुनिया को खत्म कुछ जानकारों की नजर में उत्तर कोरिया की स्वदेशीयों पर तीसरे विश्वयुद्ध के बीज बोए जा रहे हैं। लेकिन वहां की तानाशाही सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है। अब किम जोंग और उनके प्रतिनिधित्व ने चेतावनी दी है कि  उत्तर कोरिया चाहे तो सिर्फ 3 बमों से पूरी दुनिया का सफाया कर सकता है। किम जोंग को छूना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन ये धमकी किम जोंग उनके करीबी माने जाने वाले एलेग्जेंड्रो काओ डि बेनो ने दी है। स्पेन की एक न्यूज वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘उत्तर कोरिया को छू नहीं सकता। अगर ऐसा होता है तो वहां के लोग बंदूकों और मिसाइलों से अपनी सुरक्षा करेंगे। हमारे पास परमाणु बम हैं। ‘उत्तर कोरिया है आदर्श राज्य’ एलेग्जेंड्रो का कहना था कि उत्तर कोरिया एक ऐसा आदर्श राज्य है जहां लोग सम्मान के साथ सुरक्षित जीवन जीते हैं। उनके अनुसार ‘उत्तर कोरिया में लोग शांति से जीवन यापन करते हैं। वहां कोई सामाजिक संघर्ष नहीं है। हमारे यहां लोग सड़कों पर नहीं सोते। वहां के लोग आपसी सहयोग के साथ जीते हैं। एलेग्जेंड्रो ने किम जोंग उन के शासन में मानवाधिकारों के उल्लंघन से भी मना किया। उनका कहना था कि ऐसे आरोप महज पश्चिमी देशों का प्रोपेगेंडा हैं। एलेग्जेंड्रो उत्तर कोरिया में विदेशी देशों के साथ सांस्कृतिक संबंधों की समिति के विशेष सदस्य हैं। मूल रूप से स्पेन के रहने वाले एलेग्जेंड्रो पश्चिमी देशों के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें उत्तर कोरिया ने नागरिकता दी है। वो उत्तर कोरिया में विदेशी देशों के साथ सांस्कृतिक संबंधों की समिति के विशेष सदस्य हैं। मूल रूप से स्पेन के रहने वाले एलेग्जेंड्रो पश्चिमी देशों के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें उत्तर कोरिया ने नागरिकता दी है। उन्हें पश्चिमी जगत में उत्तर कोरिया का अनिधृकित प्रतिनिधि माना जाता है।