November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सांप्रदायिक तनाव, पथराव व आगजनी में पुलिसकर्मियों और सांसद समेत एक दर्जन घायल

E9 News, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. पथराव के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और हिन्दू संगठनों के लोगों ने जमकर तोडफ़ोड़ और आगजनी की है. हालात इतने बेकाबू हुए कि अधिकारियों और पत्रकारों को भी बख्शा नहीं गया. कई पत्रकारों के कैमरे और मोबाईल भी लूट लिए गए. पुलिस हालात को काबू करने की बजाए मूक दर्शक बनी रही. घटना में अभी तक 4 पुलिसकर्मियों और सांसद समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो संप्रदाय में गालीगलोज, पथराव, लूटपाट, आगजनी की घटना हुई. पथराव में चार भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए. इस बवाल में कमिश्नर की गाड़ी तोड़ दी गई. यहां हाइवे पर तोडफ़ोड़ के चलते सहारनपुर-रूड़की-देहरादून हाइवे पर वाहनों का आवागमन रूक गया है. तनाव का असर शहर पर भी पड़ा है. बाजारों में एकाएक सन्नाटा पसर गया है. पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही ने आसपास के जनपदों से पुलिस बल मंगवाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क दूधली में डा. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर भाजपा सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुंबर आदि भाजपा नेता आज सुबह से ही प्रशासन से अनुमति लेने के लिए प्रयासरत थे. दो घंटे तक चली बैठक में तय हुआ कि शोभा यात्रा गांव के बाहर से ही निकाली जाएगी. शोभा यात्रा शुरू हुई तो उसे गांव में प्रवेश दे दिया गया, फिर क्या था कि एक विशेष संप्रदाय के लोगों ने इसको लेकर गाली-गलौच के साथ पथराव शुरू कर दिया. पथराव में चार भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. मौके पर डीएम एमएस कमाल व एसएसपी लवकुमार भी पहुंच गए. यहां पर इन सभी ने बवाल कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया पर कोई नही माना. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया. कुछ ही देर बाद एकाएक फिर पथराव शुरू हो गया. सड़क दूधली गांव के अंदर व हाइवे स्थित दुकानों में लूटपाट कर उनमें तोडफ़ोड़ की गई. कई दुकानों में आगजनी भी की. उधर इस घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के गंगोह विधायक प्रदीप चौधरी भी एसएसपी के आवास पर धरने पर बैठे थे. इस दौरान पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाये गए.

सांसद का हमले का आरोप : सहारनपुर से भाजपा सांसद राघव लखन पाल ने एसएसपी आवास पर कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. सांसद ने बताया कि उन पर जान लेवा हमला किया गया था. हमले के दौरान पैर पर चोट लगी थी. उन्होंने कहा कि भाई राहुल तथा कार्यकर्ताओं के कारण बच गये.

एसएसपी बंगले में तोडफ़ोड़ : एसएसपी की नेम प्लेट उखाड़ी. जमकर हंगामा,डीजीपी जावीद अहमद, एडीजीपी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने की डीआईजी सहारनपुर रेंज जेके शाही से बातचीत. सड़क दूधली हालात पर की चर्चा. मेरठ जोन आईजी अजय आनंद कुछ ही देर में पहुंचेंगे घटना स्थल. दूसरी ओर एसएसपी लव कुमार ने कहा असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. किसी भी असमाजिक तत्व को नही बक्शा जाएगा. पुलिस ने घटना स्थल व उसके आसपास फ्लेग मार्च भी किया है.