April 7, 2025

E9 News

Search for the Truth

उत्तर प्रदेश: महिला कांस्टेबल ने सहकर्मी को उतारा मौत के घाट

E9 News, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में एक पुलिस कांस्टबेल की एक महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर हत्या कर दी. वह उसके साथ प्रदेश के सहारनपुर में किराए का घर साझा करती थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि मृतक कांस्टेबल के भाई की शिकायत पर ललित कुमार की हत्या करने के आरोप में महिला कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ललित कुमार अचानक से बीमार पड़ गया और महिला उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसके शव के पोस्टमार्टम में यह सामने आया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. कुमार ने कहा कि कांस्टेबल और उसकी महिला सहकर्मी सहारनपुर के चर्च कम्पाउंड इलाके में एक किराए के घर में अलग-अलग कमरों में रहते थे.