April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

उत्तर प्रदेश में ‘CM योगी’ ने उड़ाई नौकरशाहों की नींद

E9 News लखनऊ: भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की भारी-भरकम और सुस्त नौकरशाही की रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया है, जब से गेरुआ वस्त्र पहनने वाले योगी आदित्यनाथ ने 21वें मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है। 44 वर्षीय योगी ने जब से वीवीआईपी गेस्ट हाउस के अपने कमरे से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया है तब से नौकशाहों के बीच उनकी निगाह में आने और पूर्ववर्ती सरकार की ‘गलतियों’ को ठीक करने की होड़ मच गई है, और आदित्यनाथ द्वारा शास्त्री भवन के निरीक्षण ने राज्य भर के अस्त-व्यस्त कार्यालयों को वापस पटरी पर लाने का काम किया है।