
E9 News नई दिल्ली: राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी और अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है। जीत के बाद सिरसा ने आप संयोजक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिये जिंदगी भर ईवीएम खराब ही रहेगी। वहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले मिली इस हार को आम आदमी पार्टी के स्वीकार किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब हम आगे के चुनावों की तैयारी करेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘MCD चुनावों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, ‘आगे के चुनाव के लिए हम तैयारी करेंगे, राजौरी गार्डन के लोगों को समझाने की कोशिश करेंगे।’ जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह नतीजा दिखाता है कि लोगों में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कितना गुस्सा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने लोगों को तकलीफ दी और उनका मजाक बनाया अब दिल्ली की जनता उनका मजाक बना रही है। बता दें कि दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14652 मतों से जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह की जमानत जब्त हो गई। वहीं कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका