November 24, 2024

E9 News

Search for the Truth

उपचुनाव : श्रीनगर में फायरिंग, तीन की मौत, 5 घायल

E9 News श्रीनगर:-साजिद मुनिवार्डी-: कश्मीर की प्रतिष्ठित श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इस सीट पर नेश्नल कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बीच शलटेंग में फायरिंग से दो लोग जख्मी हो गए। बडगाम और चरार-ए-शरीफ में भी फायरिंग हुई। फायरिंग में कुल 5 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं तीन की मौत की भी खबर है। बडगाम में कुछ जगहों पर सुरक्षाबलों पर लोगों ने पत्थरबाजी की। इसके बाद फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए। इसके अलावा गांदरबल में भी पथराव हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदरबल जिलों से पथराव की खबरें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र के हफ्रू बटपुरा, बीरवाह के गूरीपुरा, बडगाम के दर्दपुरा और सोइबुग और चाडूरा विधानसभा क्षेत्र के हयातपुरा से पत्थरबाजी की खबरें हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा। करीब 12.61 लाख मतदाताओं के लिए 1,500 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने वोट डाला। वोट डालने के बाद हिंसक झड़प पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘ऐसे हालात कभी नहीं देखे।’