April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

उपमहानिदेशक से ऑनलाइन ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) एआईआर शिमला के उपमहानिदेशक के साथ 1 लाख 82 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी के मास्टर माइंड को शिमला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में बैठे मुख्य आरोपी विक्रम को विकासपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस के पास 18 मार्च 2017 को धोखाधड़ी की शिकायत आई थी। जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया था। शिकायत में एआईआर शिमला के उपमहानिदेशक ने अपने साथ ठगी की बात कही थी और कहा था कि आरोपी ने उसके 1 लाख 82 हजार रुपए लूट लिए हैं। शिकायत मिलने के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ को जाल बिछाया और आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसमें एसआई दीपक, एचसी अनिल और कॉन्स्टेबल  कपिल शामिल थे। इस टीम ने हाईप्रोफाइल धोखाधड़ी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र सुरेंद्र पाल बुधला विकासपुरी दिल्ली के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि एआईआर शिमला के उपमहानिदेशक से टेलिफोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह ठगी की गई थी। उसने बीमा कंपनी से होने का दावा किया था जिसके चलते उसने उपमहानिदेशक से 1 लाख 82 हजार रुपए ठग लिए थे। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच कर रहें। गौर रहे कि तीन दिन पहले सीएमओ शिमला से भी दो लाख रुपए की ठगी हुई थी। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।