
E9 News, जालंधर (रमेश गाबा) आज एंटी करप्शन सोसायटी की वार्षिक मीटिंग संपन्न हुई। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए संस्था के प्रधान जे.के. आनंद ने बताया कि संस्था का 31वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 7 मई को रैड क्रास भवन में होगा। उन्होने कहा कि इस समारोह में 25 ऊन विभूतियों को सम्मािनत किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्र को अपनी सेवाएं उत्कृष्ठ ढंग से समर्पित की हैं। इस अवसर पर श्री बनारसी दास खोसला, अश्वनी टीटू तथा जीवन शर्मा ने बताया कि वार्षिक समारोह में 20 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा 31 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर परमजीजीत अरोड़ा, मनोज पाहवा, मुकेश खन्ना, सुभाष आनंद, सर्वेश भारती, अभिनंदन भारती, राकेश भटेजा, जसविन्द्र बेदी एडवोकेट, पंकज शर्मा, भूपिन्द्र शर्मा, अमरदीप कौर, विजय सेठी, संजीव अरोड़ा, अनिल अरोड़ा एडवोकेट तथा मनोज पाहवा इत्यािद उपस्थित थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही