April 17, 2025

E9 News

Search for the Truth

एक बार फिर महका श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन

e9 news special ,श्रीनगर ( साजद मुनिवरड़ी ) : पूरी दुनिया में मशहूर और एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है . करीब ६०० कनाल (३८ एकड़ ) जबरवान पहाड़ियों की गोद में और डल झील के किनारे स्थित इस गार्डेन को देखने के लिय पूरी दुनिया से लोग यहाँ आते हैं . जम्मू कश्मीर के फ्लौरिकल्चर मोहम्मद हुसैन मीर ने बताया की इस बार यहां करीब ४८ किस्मो के विदेशी ट्यूलिप के फूल भी लगाए गए हैं जिन्हें विदेश से आयात किया गया है जिनमे ह्यासिन्थ ,नार्सिसस ,डैफोडिल्स आदि किसमे किसमे लोगों का आकर्षण बने हुए हैं। उन्होंने बताया की इस बार पंद्रह दिनों के लिए म्यूसिकल फेस्टिवल भी आयोजन किया जा रहा है। मोहम्मद हुसैन मीर ने कहा कि इस बार करीब तीन लाख टूरिस्ट के यहां पहुँचने की उम्मीद है। जिसके लिए एक फीस रखी गयी है। जो की वयस्क लोगों के लिए पचास रूपये और पांच साल से बड़े बच्चों के लिए यह फीस बीस रूपये रखी गयी है।