
E9 News, भरतपुर (ब्यूरो) भरतपुर में देर रात सीबीआई के अधिकारीयों ने बीएसएनएल के जनरल मैनेजर राजेश बंसल को बीएसएनएल के निरीक्षण भवन से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| बंसल ने यह राशि ओएफसी लाइन के 60 लाख रुपए का बिल पास करने के बाद ठेकेदार से ली थी| ठेकेदार सुखवीर सिंह के अनुसार उसने नगर पहाड़ी क्षेत्र में डिजिटल इंडिया के तहत ओएफसी लाइन डाली थी, जिसके जरिए सभी ग्राम पंचायत पर बने अटल सेवा केंद्र को जोड़ा जा रहा है| साथ ही बताया कि मार्च में करीब 60 लाख रुपए के बिल सबमिट कर दिए, तभी दो प्रतिशत के हिसाब से एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत जीएम ने मांगी थी, लेकिन तब मैंने मना कर दिया था, लेकिन पैसा फंस जाने के कारण पैसा बाद में देना तय किया| तब ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई एसपी को जयपुर में की| सीबीआई ने जीएमस के साथ ही उसके दलाल साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है| ये कार्रवाई पूरी रात चली और अभी भी चल रही है |
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी